मोतिहारी: शहर में रफ्तार के कहर ने एक एसएसबी जवान की जान ले ली है. बाइक से बेतिया जा रहे एसएसबी जवान आलोक कुमार को अनियंत्रित डम्फर चालक ने रौंद दिया. जिस कारण आलोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान के पास मिले पहचान पत्र की मदद से परिजनों को सूचित किया.
बताया जाता है कि एसएसबी जवान जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया का रहने वाला था. आलोक कुमार एसएसबी के पन्द्रहवें बटालियन के जवान था. वह आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात था. जानकारी के मुताबिक वह छुट्टियों में घर आया था और बेतिया जाने के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें उसकी जान चली गई.
परिजनों में मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन फौरन आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस घटना की जानकारी मृतक के बटालियन को दी.