ETV Bharat / state

रफ्तार की कहर ने ली SSB जवान की जान, छुट्टियों पर घर आया था सिपाही

एसएसबी जवान जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया का रहने वाला था. आलोक कुमार एसएसबी के पन्द्रहवें बटालियन के जवान था. वह आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात था. जानकारी के मुताबिक वह छुट्टियों में घर आया था.

शव
शव
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:39 AM IST

मोतिहारी: शहर में रफ्तार के कहर ने एक एसएसबी जवान की जान ले ली है. बाइक से बेतिया जा रहे एसएसबी जवान आलोक कुमार को अनियंत्रित डम्फर चालक ने रौंद दिया. जिस कारण आलोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान के पास मिले पहचान पत्र की मदद से परिजनों को सूचित किया.

बताया जाता है कि एसएसबी जवान जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया का रहने वाला था. आलोक कुमार एसएसबी के पन्द्रहवें बटालियन के जवान था. वह आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात था. जानकारी के मुताबिक वह छुट्टियों में घर आया था और बेतिया जाने के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें उसकी जान चली गई.

देखिए रिपोर्ट

परिजनों में मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन फौरन आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस घटना की जानकारी मृतक के बटालियन को दी.

मोतिहारी: शहर में रफ्तार के कहर ने एक एसएसबी जवान की जान ले ली है. बाइक से बेतिया जा रहे एसएसबी जवान आलोक कुमार को अनियंत्रित डम्फर चालक ने रौंद दिया. जिस कारण आलोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान के पास मिले पहचान पत्र की मदद से परिजनों को सूचित किया.

बताया जाता है कि एसएसबी जवान जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया का रहने वाला था. आलोक कुमार एसएसबी के पन्द्रहवें बटालियन के जवान था. वह आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात था. जानकारी के मुताबिक वह छुट्टियों में घर आया था और बेतिया जाने के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें उसकी जान चली गई.

देखिए रिपोर्ट

परिजनों में मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन फौरन आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस घटना की जानकारी मृतक के बटालियन को दी.

Intro:"आलोक आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात थे।वह छुट्टियों में घर आए हुए थे।आलोक बाईक से बेतिया जा रहे थे।तभी विपरित दिशा से आ रहे डम्पर चालक ने उन्हे कुचल दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया।"

मोतिहारी।रफ्तार के कहर ने गुरुवार को एक एसएसबी जवान की जिन्दगी छीन ली।बाईक से बेतिया जा रहे एसएसबी के जवान आलोक कुमार को डम्फर चालक ने रौंद दिया।जिस कारण आलोक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान के पास मिले परिचय पत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी।मृत जवान जिले के मलाही थाना क्षेत्र के भरवलिया का रहने वाला था और वह भरवलिया से बाईक से बेतिया जा रहा था।घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव दुर्गा मंडप के पास घटी है।


Body:"आसाम में तैनात था जवान"

वीओ...1....जिले के भरवलिया के रहने वाले आलोक कुमार एसएसबी के पन्द्रहवें बटालियन के जवान थे।आलोक आसाम के काजलगांव यूनिट में तैनात थे।वह छुट्टियों में घर आए हुए थे।आलोक बाईक से बेतिया जा रहे थे।तभी विपरित दिशा से आ रहे डम्पर चालक ने उन्हे कुचल दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया।

बाईट.....अनिल कुमार सिंह...मृतक के चाचा


Conclusion:"स्थानीय लोगों ने परिजन को दी सूचना"

वीओएफ...घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान के पास मिले परिचय पत्र के आधार पर उसके परिजन को सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंचे आलोक के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ हीं उसके शव को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचे।
मृत आलोक के परिजनों ने उसके यूनिट में घटना की जानकारी दे दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.