मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र (Sugauli Police Station) में मंगलवार की शाम में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक सवार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सुगौली बेतिया मेन रोड में बहुरूपिया गांव के समीप घटी है.
ये भी पढ़ें - बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट
मृतक की पहचान नौवाडीह के रहने वाले आनंद कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नौवाडीह का रहने वाला आनंद कुमार अपने घर से बहुरुपिया पेट्रोल पंप पर तेल लेने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला निवासी मुन्ना कुमार बेतिया से अपने घर बाइक से लौट रहा था. तभी बहुरूपिया पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आनंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी मुन्ना को सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना थाना को दी. सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि सीएचसी में भर्ती जख्मी मुन्ना से घटना की जानकारी ली है और मृतक आनंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP