मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर फटा, जिससे आग लग (cylinder blast in motihari) गई. इस दौरान आग इतनी फैल गई कि 10 घर जलकर राख हो गया. घटना जिले के केसरिया प्रखंड के खाप गोपालपुर वार्ड नंबर 6 में रविवार की है. जहां गैस सिलेंडर की वजह से आग लग गयी. जिस घटना में लगभग 12 लोगों का घर जल गए. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्राणीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. जिससे आग ज्यादा नहीं फैल सकी.
यह भी पढ़ेंः Gaya Burning Car: गया में पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी, गड्ढे में गिरते ही कार में लगी भीषण आग
सिलेंडर के रिसाव से लगी आगः घटना के बारे में बताया जाता है कि गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगी. उसके बाद सिलेंडर विस्फोट हो गया. जिससे आग फैल गई. आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. तेज पछुआ हवा के कारण आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों को मुश्किल होने लगी. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने पाया गया.
लाखों रुपये का नुकसानः अगलगी की घटना में हीरा सहनी, राजकिशोर सहनी, बदरी सहनी, बागर सहनी, बिजली सहनी, संकर राय, भैरो राय, लंगर सहनी, यादो सहनी, राजेंद्र सहनी, डाला सहनी, बीरेन्द्र सहनी, जटा सहनी, देव कुमार, अवनी कुमार का घर जल कर राख हो गया है. जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना की सूचना पर सीओ ने पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. आग लगने से लोगों के पास रहने खाने की समस्या हो गई है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं सीओ ने कहा कि घटनास्थल की जांच कर उचित सहायता की जाएगी.