मोतिहारी: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव चरम पर है. अपराधियों ने एक सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरा मामला मलाही थाना क्षेत्र स्थित भरवलिया गांव का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वक्त किसान अपने घर में सो रहा था. उसी समय हत्या के इरादे से आए अपराधियों ने शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए.
मौके पर ही मौत
बदमाशों ने 60 वर्षीय सूरज सिंह को गोलियों से भून दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गांव वालों का कहना है कि किसान को 8 गोलियां मारी गईं. सिर में भी गोली के निशान पाये गये हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मर्डर की सूचना मिलते ही मलाही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.