दरभंगाः बिहार में राजद के दिग्गज विधायकों में से एक ललित यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए लगातार छठी बार नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बतौर राजद प्रत्याशी समाहरणालय परिसर में बनाए गए नामांकन कक्ष में पर्चा दाखिल किया.
'25 साल से कर रहे जनता की सेवा'
नामांकन दाखिल करने के बाद ललित यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पिछले 25 सालों से जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में जितना विकास किया है उतना राज्य के बहुत कम क्षेत्रों में हुआ है. उन्होंने कई सड़कों के नाम गिनाए जो बड़ी लागत से बनीं हैं और उससे यातायात सुगम हुआ है.
'नहीं मिला सरकार का सहयोग'
हालांकि ललित यादव ने इस बात पर अफसोस भी जाहिर किया कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम नहीं कर सके, क्योंकि सरकार का साथ नहीं मिला. उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को निकम्मी सरकार कहा और इस चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनने का दावा किया.