दरभंगा: 23 फरवरी को चंदनपट्टी पंचायत के मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी में सीएम नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है. इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है. वहीं, सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सरकार के विकास योजनाओं का स्टॉल बनाया गया है. जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जल जीवन हरियाली अभियान, वंडर प्रोजेक्ट आदि की योजनाएं शामिल हैं. सीएम के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
79.09 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का होगा शिलान्यास
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यको के शैक्षणिक उत्थान के लिए 79.09 करोड़ की लागत से चार योजनाओं का शिल्यानस करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मानू पॉलिटेक्निक में 6.37 करोड़ की लागत से 200 कमरे वाला छात्रावास, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के तहत 9.97 करोड़ रुपये की लागत से मल्टीपरपस हॉल, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत असराहा में 56.99 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय और बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बिरौल 4.24 करोड़ रुपए की लागत से मदरसा रहमानिया अफजल अल्पसंख्यक छात्रावास का शिलान्यास करेंगे.
DM ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक के शैक्षणिक उत्थान के लिए लगभग 80 करोड़ की राशि से चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को लगाया जा रहा है. साथ ही वे जगह-जगह जाकर निरीक्षण बी कर रहे हैं. जिससे सीएम के कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराया जा सके.