ETV Bharat / state

Darbhanga News: खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गयी 12 माह की बच्ची, मौत

दरभंगा में एक बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिर गयी. जिससे 12 माह की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को लेकर परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया. परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

बाल्टी में गिरने से बच्ची की मौत
बाल्टी में गिरने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 11:07 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक दर्दनाक हादसे में 12 माह के मासूम की मौत हो गई. बच्ची पानी से भरी बाल्टी के साथ खेलते वक्त उसमें गिर गई. बच्ची के गिरने का पता चलते ही परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पानी की बाल्टी में बच्चे की डूबने से मौत का मामला बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया के महादलित टोला के किचका मुसहरी का है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: भैंस चराने गए युवक की रहस्यमयी मौत, दूसरा भाई गंभीर हालत में DMCH में भर्ती

दरभंगा में 12 माह की बच्ची की मौत: घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है.पंचायत की मुखिया रीता देवी ने बताया कि घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी बच्ची विद्या अपने घुटने से चलकर घर के चापाकल के पास पहुंच गई. जहां पहले से रखे बाल्टी भरे पानी को देख पीने का प्रयास करने लगी. इस दौरान बच्ची सिर के बल बाल्टी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान हरेराम सदा की एक वर्षीय बच्ची विद्या कुमारी के रूप में की गई.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : वहीं जब परिवार के सदस्य जब सो कर उठने के बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की तो देखा कि बच्ची चापाकल के निकट पानी भरे बाल्टी में सिर के बल गिरी हुई है. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को बाल्टी से बाहर निकालकर देखा तो बच्ची में किसी प्रकार की हरकत नहीं थी. परिजन ने आनन-फानन में बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"पानी भरे बाल्टी में एक वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दी गई है." - रीता देवी, मुखिया

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक दर्दनाक हादसे में 12 माह के मासूम की मौत हो गई. बच्ची पानी से भरी बाल्टी के साथ खेलते वक्त उसमें गिर गई. बच्ची के गिरने का पता चलते ही परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पानी की बाल्टी में बच्चे की डूबने से मौत का मामला बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया के महादलित टोला के किचका मुसहरी का है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: भैंस चराने गए युवक की रहस्यमयी मौत, दूसरा भाई गंभीर हालत में DMCH में भर्ती

दरभंगा में 12 माह की बच्ची की मौत: घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है.पंचायत की मुखिया रीता देवी ने बताया कि घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी बच्ची विद्या अपने घुटने से चलकर घर के चापाकल के पास पहुंच गई. जहां पहले से रखे बाल्टी भरे पानी को देख पीने का प्रयास करने लगी. इस दौरान बच्ची सिर के बल बाल्टी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान हरेराम सदा की एक वर्षीय बच्ची विद्या कुमारी के रूप में की गई.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : वहीं जब परिवार के सदस्य जब सो कर उठने के बाद बच्ची की खोजबीन शुरू की तो देखा कि बच्ची चापाकल के निकट पानी भरे बाल्टी में सिर के बल गिरी हुई है. जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को बाल्टी से बाहर निकालकर देखा तो बच्ची में किसी प्रकार की हरकत नहीं थी. परिजन ने आनन-फानन में बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"पानी भरे बाल्टी में एक वर्षीय बच्ची की गिरने से मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दी गई है." - रीता देवी, मुखिया

Last Updated : Jul 12, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.