पटना: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बिहार में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम को लेकर प्रिंसिपल डीजी एडमिन एंड टैक्सपेयर कैलाश चंद्र घुमरिया इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. घुमरिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि पिछले 2 साल में बिहार-झारखंड में साढ़े 10 लाख से अधिक कर दाता बढ़े हैं. आईटी डिपार्टमेंट को बिहार से बहुत उम्मीदें हैं.
ईमानदार करदाता होंगे सम्मानित
प्रिंसिपल डीजी एडमिन घुमरिया ने कहा कि बिहार में बड़ी आबादी रहती है. इंडस्ट्री नहीं होने के बावजूद बड़े पैमाने पर यहां ट्रेड होता है. इसलिए उम्मीद है यहां अधिक से अधिक लोग इनकम टैक्स जमा करेंगे. ईमानदार करदाता को विभाग सम्मानित करेगा. इनकम टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई भी करेगा. अभी 25 लाख से अधिक लोग बिहार-झारखंड में इनकम टैक्स दे रहे हैं.
सिंपल टैक्स पेमेंट के लिए नियुक्त होंगे अधिकारी
केसी घुमरिया ने कहा कि विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम के जरिए लोगों को इनकम टैक्स देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं अधिक-से-अधिक सिंपल तरीके से लोग इनकम टैक्स भर सकें इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसके लिए कई उपाय भी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़े पैमाने पर ऐसे अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो लोगों को टैक्स भरने में मदद करेंगे.