पटना: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिगाज सिंह ने सपा नेता आजम खान के 'बजरंग अली' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चेतावनी भरे लहजे में गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद रामपुर आकर बताऊंगा, बजरंगबली क्या हैं
रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि "आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दी, अब हमारे भगवान को गाली दे रहा. आजम खान,बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं."
'बजरंग अली' का लगवाया नारा
गौरतलब है कि पिछले दिनों आजम खान ने रामपुर में पीएम मोदी पर पाकिस्तान के एजेंट होने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने अली और बजरंग बली का मुद्दा उठाते हुए बजरंगबली की जगह 'बजरंग अली' का नारा लगवाया.सपा नेता ने कहा कि अब बजरंग और अली मिलकर जालिमों की सियासी बलि लेंगे.
गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया बनी सुर्खियां
गिरिराज सिंह हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार भी आजम खान के बजरंग बली वाले बयान को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सुर्खियां बटोर रही है.