बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दीपावली का बाजार करने जा रहे बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. सड़क पर तड़प रहे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
कार और बाइक में टक्कर
इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास वैगन आर कार और बाइक में उस वक्त टक्कर हो गई ,जब कार चालक अपने वाहन को बैक कर रहा था.
उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से नया बाजार मठिया मोड़ के रहने वाले बजरंगी यादव, पिता- हरि मोहन यादव और कृष्णा कुमार पिता- राम गति सिंह नामक बाइक सवार युवक सीधे कार के पीछे आ गए.
युवक की स्थिति चिंताजनक
जिससे कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ब्रेक की जगह उससे कार की एक्सलेटर दब गई. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को सदर अस्पताल में लाया गया है. एक युवक की स्थिति चिंताजनक है.
पटना किया गया रेफर
बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर किया गया है. बता दें दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन के शहर में चार पहिया वाहन की प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद भी, लोग नियमों का उल्लंघन कर भीड़-भाड़ वाले इलाके में चार पहिया वाहन लेकर प्रवेश कर गए. जिसके कारण यह घटना घट गई.