बक्सर: बक्सर और डुमराव अनुमंडल के नियोजित शिक्षक अपने कार्यों का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार पर लगाया आरोप
अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक सुमंत सहाय ने बताया कि नियोजित शिक्षक पिछले कई वर्षों से लगातार सरकार के सामने अपनी मांग को रख रहे हैं. बावजूद इसके सरकार इस समस्या को दूर करने के बजाए शिक्षकों को ही धमका रही है. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं.
जारी रहेगा विरोध
वहीं, धरने में शामिल शिक्षक शालिग्राम दुबे ने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता होता है. लेकिन, उन भविष्य निर्माताओं के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. छात्रों की पढ़ाई न खराब हो इसके लिए जो स्कूल में शिक्षक हैं, वे शैक्षिणिक कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग शैक्षिणिक संस्थान से बाहर निकलकर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती है.