बक्सरः बिहार के बक्सर में 27 जनवरी को जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत मामले (Buxar Poisonous Liquor Death Case ) में पुलिस प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी स्पष्ट कारण नहीं बोल पा रहा है. पुलिस अभी भी विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इसी बीच एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नशीला जहरीला पदार्थ खाने से 6 लोगों की मौत हुई है. जहरीला पदार्थ क्या था, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के नए फरमान पर बोले मंत्री, शराबबंदी लागू करना सब की है जिम्मेदारी
ज्ञात हो कि बक्सर के अमसारी गांव में जहरीली शराब से मरने वाले सभी 6 लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डीएस डॉ भूपेंद्र नाथ और वरीय चिकित्सक डॉ अनिल कुमार सिंह के टीम के नेतृत्व में किया गया था. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की असली वजह क्या है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल शराब बनाई गई थी, जिस कारण से लोगों की मौत हुई है.
जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस की ओर से अब तक कि गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पटना एवं बक्सर से रासायनिक पदार्थ जब्त किया गया है. मामले में पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और 65 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है
नवम्बर महीने से लेकर अब तक पटना से तीन खेफ स्प्रिट और अन्य रासायनिक केमिकल ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बक्सर लाया गया है. पुलिस कप्तान के अनुसार जहरीली शराब से मरने वाले 6 लोगों मे से 5 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी भी बक्सर पुलिस की टीम बिहार और उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब गुरुजी ढूंढेंगे शराब.. स्कूल कैंपस से लेकर गांव-कस्बों में भी एक्टिव रहेंगे मास्टर साहब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP