बक्सर: प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा जिले में नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में शनिवार को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर बक्सर पहुंचे. उन्होंने जिला अतिथि गृह में कार्यकर्तओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और दिशा निर्देश दिए.
एनडीए में चल रहे विवाद पर दी सफाई
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए के सहयोगी जेडीयू और एलजेपी के नेताओं के बीच चल रहे जुबानी जंग पर सफाई देते हुए संजय टाइगर ने कहा कि एनडीए के नेता इतने परिपक्व हैं कि वे बताशा के लिए मंदिर नहीं तोड़ेंगे. विपक्ष इस उम्मीद में बैठा कि एनडीए में टूट होने वाली है, ऐसा सोचना वालों को मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए एक जुट है और आगे भी एक जुट ही रहेगा. बिहार में एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
तेज और तेजस्वी पर तंज
तेज और तेजस्वी पर तंज करते हुए संजय टाइगर ने कहा कि दोनों युवराजों ने रघुवंश बाबू का सम्मान नहीं किया. जिसकी पीड़ा ने उन्होंने उन्होंने पार्टी छोड़ दी. विपक्ष दिशाहीन और मुद्दाहीन हो गया है. तेजस्वी अभी राजनीति के नए खिलाड़ी हैं, उन्होंने राजनीति का ककहरा भी पता नहीं है और वे नीतीश कुमार से 17 सवाल पूछ रहे हैं.