बक्सर: नए परिवहन अधिनियम एक्ट लागू होने के बाद पुलिस की सरगर्मियों से लोग परेशान हो गए हैं. जिसके चलते लोगों को डीएल बनवाने के लिए ब्लड ग्रुप और आंख की जांच करवानी पड़ रही है. इसके लिए सभी लोग परिवहन विभाग से लेकर सदर अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
20 गुना लोगों का इजाफा
बताया जा रहा है कि इस नए कानून के आने के बाद बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले लोगों की संख्या में 20 गुना का इजाफा हो गया है. जिसके चलते अस्पताल कर्मियों के पसीने छूट रहे है. नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद, डीएल बनवाने के लिए ब्लड ग्रुप और आंख की जांच कराने के लिए हजारों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिसके चलते सदर अस्पताल में अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है.
एक काउंटर के चलते परेशानी
वहीं ब्लड जांच कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि,ब्लड जांच के लिए सुबह से लाइन में लगे होने के बाद भी अब तक जांच नहीं हो पाया है. अस्पताल में एक ही काउंटर होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
कर्मचारियों की कमी
अस्पताल के उपाधीक्षक डीएन पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण नया काउंटर नहीं खोला जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की भी कमी है. जिसके चलते सबकी जांच करना एक दिन में संभव नहीं है.