बक्सरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया है. इस दौरान शहर में डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी गश्ती करते दिखाई दे रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने सड़क पर उतरकर लॉक डाउन के बाद स्थिति का जायजा लिया.
बंद की गई ओपीडी सेवाएं
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि बक्सर को लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं, इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
घर पर हीं मिलेगी मेडिकल सुविधा
डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा की जरूरत होने पर कोई भी व्यक्ति 104 नंबर पर कॉल करके घर पर हीं मेडिकल सुविधा ले सकता है. इसके साथ हीं जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मियों को बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के डर से सभी लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. हालांकि बक्सर में अब तक एक भी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है.