बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया. 36 घंटे बाद जिला के चारों विधानसभा सीट समेत, बिहार के 71 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने मतदाओं को गोलबन्द करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.
रवि किशन ने किया रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर सांसद रवि किशन, केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने बक्सर बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान पूरे शहर में अफरा-तफरी की स्थिति रही.
लोगों की उमड़ी भीड़
फिल्म अभिनेता रवि किशन की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. रोड शो के दौरान फिल्म अभिनेता सह बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस बार भी बिहार में सरकार बनने जा रही है.
चिराग पासवान पर तंज
जो लोग 15 सालों तक भ्रष्टाचार कर बिहार में जंगलराज स्थापित किए, फिर से बिहार की जनता उन्हें समर्थन नहीं देगी. इस दौरान रवि किशन ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर भी तंज कसते हुए कहा कि मोदी का हनुमान कभी सीट का लालच नहीं करता है. लेकिन उन्होंने सीट के लालच में अलग चुनाव लड़ लिया.
सरकार बनाने का दावा
रवि किशन ने एक भोजपुरी गीत गाकर रोड शो में शामिल युवाओं को और उत्साहित कर दिया. वहीं इस रोड शो में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने भी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया.
बीजेपी ने की 6 जनसभा
भूपेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है और स्वार्थ के यह महागठबन्धन टूटकर बिखर जाएगी. बता दें पहले चरण के चुनाव के लिए अब तक बीजेपी के 6 जनसभा और एक रोड शो किया है.
जबकि महागठबंधन के चार जनसभा और कई जनसंपर्क अभियान चलाया गया है. जबकि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के जिला में दो जनसभा किया गया है.