ETV Bharat / state

औरंगाबाद: ग्रामीणों ने किया ओबरा प्रखंड कार्यालय का घेराव, आवास योजना में लगाया धांधली का आरोप

खुदवां पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया और वार्ड पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ओबरा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था कि यहां योग्यता रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली हो रही है.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:22 PM IST

औरंगाबाद(ओबरा): जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत में ग्रामीणों ने मुखिया और वार्ड पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मुखिया और वार्ड पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ओबरा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि योग्यता रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली हो रही है. जो पैसे दे रहे हैं, उन्हीं को आवास दिया जा रहा है.

ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस पंचायत के कलेन गांव के रहने वाले दर्जनों लोगों ने मुखिया और वार्ड सदस्य पर सरकारी सुविधा के बदले पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण राघव साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्य व्यक्तियों को आवास सुविधा का लाभ ना देकर रिश्वत देने वालों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. ग्रामीण कमलेश यादव ने बताया कि इस योजना की शिकायत कई बार विभिन्न पदाधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वह मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.

बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों के आरोप पर जब खुदवां पंचायत की मुखिया मांडवी देवी से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी. जिसके बाद दर्जनों की संख्या में स्त्री-पुरुष 15 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. मुखिया और वार्ड सदस्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार योजना गरीबों के लिए ला रही है तो योजना में बंदरबांट करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्य पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने मांग की कि उनके आरोपों की जांच की जाए और उचित कार्यवाही की जाए. घेराव के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

औरंगाबाद(ओबरा): जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत में ग्रामीणों ने मुखिया और वार्ड पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मुखिया और वार्ड पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ओबरा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि योग्यता रहने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली हो रही है. जो पैसे दे रहे हैं, उन्हीं को आवास दिया जा रहा है.

ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस पंचायत के कलेन गांव के रहने वाले दर्जनों लोगों ने मुखिया और वार्ड सदस्य पर सरकारी सुविधा के बदले पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण राघव साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्य व्यक्तियों को आवास सुविधा का लाभ ना देकर रिश्वत देने वालों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. ग्रामीण कमलेश यादव ने बताया कि इस योजना की शिकायत कई बार विभिन्न पदाधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद वह मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.

बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों के आरोप पर जब खुदवां पंचायत की मुखिया मांडवी देवी से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी. जिसके बाद दर्जनों की संख्या में स्त्री-पुरुष 15 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. मुखिया और वार्ड सदस्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार योजना गरीबों के लिए ला रही है तो योजना में बंदरबांट करने वाले मुखिया और वार्ड सदस्य पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने मांग की कि उनके आरोपों की जांच की जाए और उचित कार्यवाही की जाए. घेराव के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.