औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई. इस फिल्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राहुल रंजन महिवाल, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने किया. यह कार्यक्रम विद्या निकेतन ग्रुप्स ऑफ स्कूल और धर्मवीर फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित की गई है.
'बच्चों का बढ़ेगा भाषाई ज्ञान'
डीएम ने कहा कि बाल हिंदी फिल्म से बच्चों का भाषाई ज्ञान बढ़ेगा. हिंदी-अंग्रेजी को बच्चे से ठीक से सीखेंगे और बाल फिल्मों को देखने से बच्चों के बोलने का तरीका बदलेगा. इस बाल फिल्म महोत्सव की गूंज दूर-दूर तक जाएगी. राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक इसकी गूंज सुनाई पड़ेगी.
'बच्चों को होगा काफी फायदा'
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि दाउदनगर जैसे शहर में अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन एक गौरवपूर्ण पल है. बाल फिल्मों से बच्चों को काफी फायदा होगा. बाल फिल्में सामाजिक मुद्दे पर बनाई जाती है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने पर हमे गौरवान्वित महसूस हो रहा है.