औरंगाबादः कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सूबे में लागू लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज और रानी कुआं बाजार में प्रशासन ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन का डंडा चला है. लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 8 दुकानों को सील कर दिया गया है. प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में ब्लैक फंगस के 14 नए मरीज मिले, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 30 के पार
8 दुकानों को किया गया सील
कोविड-19 नियम उल्लंघन की लगातार मिल रही सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी कनिष्क कुमार सिंह एवं थानाअध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त टीम बनाकर रानीगंज और रानी कुआं बाजार के लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 8 दुकानों को सील कर दिया. यह कार्रवाई किराना दुकान, कपड़ा दुकान, सैलून सहित अन्य दुकानों पर की गई है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
लोगों से नियम पालन करने की अपील
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. वहीं इसके पालन करने को लेकर प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.