भोजपुर: जिले में पुलिस की वर्दी का रौब देखने को मिला है. शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उसने रिवॉल्वर निकालते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
1 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे छोड़ देने के लिए कहा. लेकिन, नशे में धुत पुलिसकर्मी एक नहीं सुनी. करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद लोगों ने पुलिस की मनमानी रोकने के लिए सड़क जाम कर दिया. इसके बाद भीड़ में से किसी ने स्थानीय थाना को सूचना दी.
नगर पुलिस ने दिया आश्वासन
घटना स्थल पर नवादा पुलिस और नगर थना की पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले नशेरी पुलिसकर्मी वहां से भाग निकला. लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं, नवादा पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. हालांकि, नगर पुलिस के आरोपी पुलिस को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद जाम छुड़ाया गया.