भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक शेखर कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना शनिवार देर रात की है. शेखर को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पारिवारिक रंजिश में हत्या
इस मामले में लोदीपुर के कोला नारायणपुर गांव के मुखिया भैरो यादव और अन्य को आरोपी बनाया गया है. शेखर के परिजन ने बताया कि आपसी पारिवारिक रंजिश के झगड़े में यह घटना हुई है. करीब 2 सप्ताह पहले शेखर के भाई की उन लोगों ने पिटाई कर हाथ तोड़ दिया था.
पिता को पेड़ में बांधा
चंद्रशेखर के पिता के कथित बयान के अनुसार शनिवार की रात जगदीशपुर से भाई का इलाज कराकर शेखर अपने पिता और जख्मी भाई के साथ लौट रहा था. तभी भैरो यादव और अन्य ने उन्हें रोक लिया और शेखर के पिता को पेड़ में बांध दिया. पिता के सामने बेटे की पीटकर हत्या कर दी गई.