भागलपुर: जिला स्कूल में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में रसोईयों ने 10 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपालजी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद सहित फ्रंट के दर्जनों नेता उपस्थित रहे.
प्रदर्शन कर रही रसोईया सरस्वती राजवंशी ने बताया कि हम 10 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मुख्य मांग है कि रसोइया का मानदेय 10,000 किया जाए और 12 माह का पैसा दिया जाए. साथ ही एमडीएम योजना को ठेकेदार और एनजीओ को देने से रोका जाए. उन्होंने बच्चों को गर्म एवं ताजा पौष्टिक भोजन देने की मांग की.
आंदोलन करने की चेतावनी
रसोईयों ने मांग की है कि उनका चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिलाधिकारी के अधीन कराया जाय. कार्यरत रसोइयों को स्थायीकरण करते हुए पूरे 12 माह का मानदेय लागू किया जाय. रसोइयों के कार्य के दबाव को देखते हुए प्रत्येक 30 बच्चे के नामांकन पर एक रसोईया को बहाल किया जाय. सरस्वती राजवंशी ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम आंदोलन करेंगे.