भागलपुर(नाथनगर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. वहीं, पुलिस की ओर से भी लगातार बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर के नाथनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नूरपूर पंचायत से बाइक चोरी के आरोपी को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.
बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नयाटोला मिर्जापुर निवासी सुखराज कुमार के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीते चार अगस्त को सीटीएस सिपाही प्रशिक्षण नाथनगर के बैंड सिपाही पद पर कार्यरत कजरैली निवासी जितेंद्र कुमार दास की बाइक चोरी हो गई. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक के साथ आरोपी सुखराज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
- भागलपुर के नाथनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
- नूरपूर पंचायत से बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
- आरोपी की पहचान नयाटोला मिर्जापुर निवासी सुखराज कुमार के रुप में हुई
- मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
- बैंड सिपाही पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार दास की बाइक हुई थी चोरी
- शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया