भागलपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में भी हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत रंगरा के 56 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने काफी मुस्तैदी दिखाते मरीज को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती कराया गया है. मरीज की पूरी तरह से ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है कि उसने किन लोगों से मुलाकात की है.
नवगछिया से सबसे पहला मामला 3 अप्रैल को आया
नवगछिया में अभी तक लगभग 6 लोग कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं. भागलपुर का सबसे पहला मामला नवगछिया से ही आया था. नवगछिया के 65 वर्षीय व्यवसायी विदेश से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर लौटे थे. जिसकी वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भागलपुर के कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण को संजीदगी से नहीं लिया जा रहा है. लोगों की भीड़ शहर के साथ साथ छोटे बाजार और कई इलाकों मे देखी जा रही है. जिस तरह से सरकार भारी संख्या में लोगों को बाहर से भी ला रही है . से में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना काफी मुश्किल लग रहा है.
26 मरीजों में से 6 नवगछिया से
भागलपुर के नवगछिया से पहले संक्रमित मरीज 3 अप्रैल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहे कोरोना वार्ड में भर्ती हुए थे. अभी तक में सिर्फ नवगछिया से कोरोना वायरस से 6 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. जिनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में बने हुए पूर्णा वार्ड में किया जा रहा है.