बेगूसरायः बेगूसराय में सोमवार की सुबह छठ घाट पर एक महिला बेहोश (Accident at Chhath Ghat) हो गई. आनन फानन में घरवालों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मृतका की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव खुशबू देवी (34) के रूप मे हुई. पति का नाम मोहन झा है. महिला की मौत से कोहराम मच गया. घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम
चक्कर खा कर गिर पड़ीः परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में सभी लोग छठ व्रत की पूजा के बाद बैठे थे. महिला ने व्रती सास का कपड़े धोने लगी. उसी दौरान चक्कर खा कर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ मायके वालों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया है. बताया जाता है कि खुशबू की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी. लंबे समय बाद भी कोई संतान नहीं था. पति मोहन झा दूध केंद्र चलाता है.
भाई ने कहा, पति हमेशा मारपीट करता थाः घटना को लेकर मृतिका का भाई ने कहा कि सोमवार की सुबह फोन आया कि बहन कपड़ा धोने के दौरान पानी में गिर गई. सूचना मिलते ही हमलोग बहन के घर गए तब तक इसक मौत हो चुकी थी. कहा कि शादी के 10 साल हो गया था पर कोई संतान नहीं था. पति हमेशा मारपीट (Husband Beaten her wife) किया करता था. वहीं मृतका के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.