बेगूसराय: जिले के मानिकपुर गांव में महागठबंधन के प्रत्याशी तनवीर हसन ने चुनावी सभा की. इस सभा में प्रत्याशी तनवीर हसन के पक्ष में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रचार करने पहुंचे.
सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब के सब बेईमान हैं सिर्फ झूठे वादे के अलावा कोई काम नहीं किया है.
पीएम और सीएम पर बरसे तेजस्वी
बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड में चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके पिता ने आडवानी जी काल रथ रोकने का काम किया था, उसी प्रकार मोदी को रोकने का काम करेंगे. तेजस्वी यहीं नहीं थमे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे पलटू चाचा ने शराबबंदी के नाम पर अवैध कमाई किया है. वहीं गिरिराज सिंह के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर चुटकी ली.
सीएम नीतीश पर बरसे मांझी
वहीं जीतन राम मांझी ने भी राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार लोगों को धोखा देकर मुख्यमंत्री का कुर्सी पाया है. जिस मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिल जाने की बात कही थी, वही मुख्यमंत्री आज भाजपा के साथ गर्ल भैया किए हुए बैठे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि कहा कि इनको मिट्टी में मिलाने की जिम्मेदारी आपकी है.