ETV Bharat / state

विरोध पर बोले कन्हैया- काला झंडा दिखाने वाले BJP के एजेंट, लोग मुझे हाथों से बनी माला पहनाते हैं

कन्हैया ने कहा कि विरोध करने वाले बीजेपी के लोग है. प्रचार प्रसार में बाधा डाल रहे हैं मेरी अवाज को दबाया जा रहा है. ये आचार संहिता उल्लंघन का मामला है.

kanhaiya kumar
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 8:37 AM IST

बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार इन दिनों जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसके लिए वो रोड शो कर गली-गली पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर कन्हैया कुमार का विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों की चाल है. उनके ही लोग मेरे प्रचार में बाधा डाल रहे हैं.

हाल ही में कन्हैया कुमार को उनकी एक रैली में कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाया था. इसके बाद रैली में जमकर हिंसा भी हुई. कन्हैया समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच जमकर झड़प हुई थी. इस बात पर कन्हैया ने सफाई देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों का काम है. हमें तो लोग अपने हाथों से बनी फूल की माला पहना रहे हैं. मेरा समर्थन हो रहा है. लोगों से प्रेम मिल रहा है.

प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार

प्रचार जनता की लड़ाई
चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने कन्हैया कुमार से जब पूछा कि उनके प्रचार प्रसार में सबसे यूनिक क्या रहा. तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रचार जनता की लड़ाई है और ये लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ी जा रही है. प्रचार के दौरान कोई उन्हें पानी पिलाता है. कोई उन्हें लस्सी पिलाता है, तो कोई उन्हें बिस्किट लाकर खिलाता है. मैं समझता हूं ये उनके लिए बेहद ही खास अनुभव है और यूनिक भी है.

बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार इन दिनों जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसके लिए वो रोड शो कर गली-गली पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर कन्हैया कुमार का विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों की चाल है. उनके ही लोग मेरे प्रचार में बाधा डाल रहे हैं.

हाल ही में कन्हैया कुमार को उनकी एक रैली में कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाया था. इसके बाद रैली में जमकर हिंसा भी हुई. कन्हैया समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच जमकर झड़प हुई थी. इस बात पर कन्हैया ने सफाई देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों का काम है. हमें तो लोग अपने हाथों से बनी फूल की माला पहना रहे हैं. मेरा समर्थन हो रहा है. लोगों से प्रेम मिल रहा है.

प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार

प्रचार जनता की लड़ाई
चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने कन्हैया कुमार से जब पूछा कि उनके प्रचार प्रसार में सबसे यूनिक क्या रहा. तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रचार जनता की लड़ाई है और ये लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ी जा रही है. प्रचार के दौरान कोई उन्हें पानी पिलाता है. कोई उन्हें लस्सी पिलाता है, तो कोई उन्हें बिस्किट लाकर खिलाता है. मैं समझता हूं ये उनके लिए बेहद ही खास अनुभव है और यूनिक भी है.

Intro:विवादों से गहरा नाता रखने वाले सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार लगातार गावो का दौरा कर रहे है । अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कन्हैया कुमार न सिर्फ एक एक गावँ जा रहे है बल्कि लोगो पर हर तरह से अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश भी कर रहे है । इस संबंद्ध में ईटीवी से खास बातचीत में कन्हैया कुमार का मानना है कि हमारा चुनाव और हमारा प्रचार जनता की लड़ाई है । हमारे संबाददाता पवन बंधू सिंह ने उनसे ये जानने की कोशिश की की इन चुनाव प्रचार में उनके लिए क्या कुछ यूनिक रहा तो कन्हैया कुमार ने बेबाकी से इन प्रश्नो का जबाब दिया ।


Body:कन्हैया कुमार देश के हॉट सीटों में से एक बेगूसराय से चुनाव मैदान में है । वो लगातार सुबह से शाम तक लोगो के बीच पहुंच रहे है और उनसे अपने पक्ष में वोट मांग रहे है । जनता को गोलबंद करने की कोशिश का जबाब जनता किस तरह देती है ये तो आने वाला बक्त ही बताएगा पर जिस तरह वो लोगो से मिल रहे है उनके लिए ये शायद पहला अनुभब है । हमारे संबाददाता ने जब उनसे ये जानने की कोशिश की पुररे चुनाव प्रचार में उनके लिए क्या यूनिक रहा तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से कहा कि उनका चुनाव और उनका प्रचार जनता की लड़ाई है और उनके सहयोग से लड़ी जा रही है । सारी लड़ाई साझा प्रयास से लदी जा रही है ।उन्होंने एक फूल के माले को दिखाते हुए कहा कि ये माला बाजार में नही मिलता है ये लोग अपने अपने घरों से बना कर लाते है। इसके लिए वो पूरी रात इस फूल को पानी मे भिंगो कर रखते है । प्रचार के दौरान कोई उन्हें, पानी पिलाता है कोई उन्हें लस्सी पिलाता है तो कोई उन्हें बिस्कूट लाकर खिलाता है मैं समझता हूँ ये उनके लिए बेहद ही खास अनुभब है और यूनिक भी ।
जब उनसे पूछा गया गई आज राजनीति गंदी हो गई है , राजनीति की परिभाषा आज बदल गई है यैसे में आप उसे कैसे प्यूरीफाई करेंगे ।
इस सवाल के जबाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि ये वो लोग है जो राजनीति को गंदी कर रहे है तो मैं समझता हूँ कोई आदमी अगर पानी मे डूब रहा है तो उसे पानी मे कूद कर उसे बचाने की जरुरत है ।उन्होंने कहा कि अगर राजनीति गंदी हैंतो उसे बचाने की जबाब देहि जनता की है ।
जब उनसे ये जानने की कोशिश की गई कि जगह जगह लगातार आपका बिरोध हो रहा है और आपको काले झंडे दिखाए जा रहे है । हाल ही में आप पर एक मामला गढ़पुरा थाने में एक मामला भी दर्ज हुआ है यैसे में आपकी कुछ प्रतिक्रिया है ।
इस सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि ये भाजपा की साजिश है उनको लग रहा है कि वो हार रहे है ।।उन्हीने जोर देकर कहा कि ये कोई आम लोग नही है बल्कि भाजपा के ही लोग है । आम लोगो का प्यार आप देख रहे है । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग हमारे बिचारो को दबा देना चाहते है , जो आदर्श सीधे सीधे आचार संघिता के उलंघन का मामला है ।
टिक टैक विथ कन्हैया कुमार


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.