बेगूसराय: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिले में पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश खतरे में है, अब देश में आजादी की दूसरी लड़ाई होगी.
पप्पू यादव ने कहा कि अभी देश में जो हो रहा है, ये लोकतंत्र के इतिहास में गलत है. दलित और अल्पसंख्यक के एक होने से केंद्र सरकार बौखला गई है. सरकार देश में कहीं गोली चलवा रही है, कही डंडा चलवा रही है. ये देश खतरे में है. यूपी के सीएम योगी नहीं सुधरे, तो आर पार की लड़ाई होगी.
ये भी पढ़ें: खगड़िया पहुंचे पप्पू यादव, NRC और CAA के मुद्दे पर केन्द्र पर साधा निशाना
'ये दूसरी आजादी की लड़ाई है'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव आते ही हिंदू और मुसलमान और दलित करने लगते हैं. देश में पहली बार करोड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. पहली बार दलित, मुसलमान की महिलाएं एक साथ लड़ाई लड़ रही हैं. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. ये सरकार गोली चलाए, हमला करे, गोडसे को सहीं बताए तो सब ठीक लेकिन किसी को देशद्रोही और किसी को कुछ बना देती है.