ETV Bharat / state

बेगूसराय पहुंचे पप्पू यादव, कहा- अब देश में आजादी की दूसरी लड़ाई होगी

जाप सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव आते ही हिंदू और मुसलमान और दलित करने लगते हैं. देश में पहली बार करोड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. पहली बार दलित, मुसलमान की महिलाएं एक साथ लड़ाई लड़ रही हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 5:58 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 6:27 AM IST

बेगूसराय: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिले में पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश खतरे में है, अब देश में आजादी की दूसरी लड़ाई होगी.

पप्पू यादव ने कहा कि अभी देश में जो हो रहा है, ये लोकतंत्र के इतिहास में गलत है. दलित और अल्पसंख्यक के एक होने से केंद्र सरकार बौखला गई है. सरकार देश में कहीं गोली चलवा रही है, कही डंडा चलवा रही है. ये देश खतरे में है. यूपी के सीएम योगी नहीं सुधरे, तो आर पार की लड़ाई होगी.

पप्पू यादव का बयान

ये भी पढ़ें: खगड़िया पहुंचे पप्पू यादव, NRC और CAA के मुद्दे पर केन्द्र पर साधा निशाना

'ये दूसरी आजादी की लड़ाई है'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव आते ही हिंदू और मुसलमान और दलित करने लगते हैं. देश में पहली बार करोड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. पहली बार दलित, मुसलमान की महिलाएं एक साथ लड़ाई लड़ रही हैं. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. ये सरकार गोली चलाए, हमला करे, गोडसे को सहीं बताए तो सब ठीक लेकिन किसी को देशद्रोही और किसी को कुछ बना देती है.

बेगूसराय: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिले में पहुंचे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश खतरे में है, अब देश में आजादी की दूसरी लड़ाई होगी.

पप्पू यादव ने कहा कि अभी देश में जो हो रहा है, ये लोकतंत्र के इतिहास में गलत है. दलित और अल्पसंख्यक के एक होने से केंद्र सरकार बौखला गई है. सरकार देश में कहीं गोली चलवा रही है, कही डंडा चलवा रही है. ये देश खतरे में है. यूपी के सीएम योगी नहीं सुधरे, तो आर पार की लड़ाई होगी.

पप्पू यादव का बयान

ये भी पढ़ें: खगड़िया पहुंचे पप्पू यादव, NRC और CAA के मुद्दे पर केन्द्र पर साधा निशाना

'ये दूसरी आजादी की लड़ाई है'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव आते ही हिंदू और मुसलमान और दलित करने लगते हैं. देश में पहली बार करोड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. पहली बार दलित, मुसलमान की महिलाएं एक साथ लड़ाई लड़ रही हैं. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. ये सरकार गोली चलाए, हमला करे, गोडसे को सहीं बताए तो सब ठीक लेकिन किसी को देशद्रोही और किसी को कुछ बना देती है.

Intro:रेडी टू अपलोड ।
पापु यादव का बीजेपी पर निशाना, चुनाव आने पर हिन्दू मुस्लिम और जातपात की राजनीति करती है बीजेपी
नही सुधरे जोगी और इनके लोग तो अब आर पार की होगी लड़ाई । ।
बलात्कार और गोली चलवाती है बीजेपी ।

हिन्दुस्तन खतरे में है और लोग दूसरे हिंदुस्तान के आजादी की लड़ाई लड़ रहे है । इसके लिए लोग अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे इनके साथ तित फ़ॉर टैट किय्या जाएगा कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा ।। उक्त बाते शुक्रवार को पप्पू यादव ने बेगुसराय के नावकोठी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जाने के दौरान बेगुसराय में कही ।
Body:पप्पू यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को बलात्कारी तक करार दे दिया । पप्पू यादव शुक्रवार बेगूसराय के नाव कोठी प्रखंड इलाके में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे । इसके पहले बेगूसराय के सुभाष चौक पर रिपोर्ट रोग के सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह पहली बार है जब करोड़ों की संख्या में महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं । बीजेपी की सरकार हिंदू मुस्लिम और दलितों तबका जो एक जुट हुए है । इससे ये लोग बौखला गए है । ये देश खतरे में है इनसे खुद आर पार लड़ने की जरूरत है । जब भी चुनाव आता है ये लोग हिन्दू मुस्लिम जात पात करते है । अगर नही सुधरे जोगी और इनके लोग तो अब आरपसर की लड़ाई होगी , कोई कंप्रोमाइज नहीं होगी , इनके साथ टिटफॉर टैट होगा चाहे इसका परिणाम जो हो ।
बाइट- पप्पू यादव - संस्थापक जान अधिकार पार्टीConclusion:शुक्रवार को पप्पू यादव के निशाने पर बीजेपी की सरकार रही और इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए
Last Updated : Feb 1, 2020, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.