ETV Bharat / state

कोलकाता से आया था सुपारी किलर, हत्या को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुंगेर पुलिस की मदद से हत्या को अंजाम देने आए तीन अपराधियों को हत्या करने से पहले ही गिफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:27 PM IST

बेगूसराय: जिला पुलिस ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तीनों को अरोपी ने अपनी भाभी और भतीजे की हत्या करने के लिए दो लाख का सुपारी देकर कोलकाता से बुलाया था.

जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर और मुफासिल थाना क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों की हत्या की एक ऑडियो क्लिप मुंगेर पुलिस को मिली थी. इसके बाद मुंगेर पुलिस ने इसकी जानकारी बेगूसराय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई. मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

अवकाश कुमार, एसपी

भाभी और भतीजे की हत्या की साजिश

दरअसल, मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के रहने वाले फूलचंद्र साह की अपने छोटे भाई मनोज साह की पत्नी नूतन देवी और भतीजा ऋषि रंजन कुमार में कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी. इस संबंध में मटिहानी थाना में दर्ज हुआ. इसमें फूलचंद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से छूटते ही फूलचंद साह ने अपने साला के साथ मिलकर अपने भाभो और भतीजे के हत्या की साजिश रची थी.

दो लाख की दी थी सुपारी

इसके लिए उसने कलकत्ता में रहनेवाले घनश्याम कुमार को दो लाख की सुपारी देकर हत्या के लिए बुलाया था. हत्या से पहले एक लाख और हत्या के बाद एक लाख देने का मामला तय हो गया. घनश्याम बेगूसराय पहुंच कर हत्या को अंजाम ही देने वाला था कि मुंगेर पुलिस के हाथ ये ऑडियो हाथ लग गया और हत्या की एक बड़ी वारदात होने से बच गई.

किसकी हुई गिरफ्तारी

इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने चाचा फूलचंद साह, उसके साले अरुण कुमार और सुपारी किलर घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है.


बेगूसराय: जिला पुलिस ने हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तीनों को अरोपी ने अपनी भाभी और भतीजे की हत्या करने के लिए दो लाख का सुपारी देकर कोलकाता से बुलाया था.

जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर और मुफासिल थाना क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों की हत्या की एक ऑडियो क्लिप मुंगेर पुलिस को मिली थी. इसके बाद मुंगेर पुलिस ने इसकी जानकारी बेगूसराय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई. मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

अवकाश कुमार, एसपी

भाभी और भतीजे की हत्या की साजिश

दरअसल, मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के रहने वाले फूलचंद्र साह की अपने छोटे भाई मनोज साह की पत्नी नूतन देवी और भतीजा ऋषि रंजन कुमार में कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी. इस संबंध में मटिहानी थाना में दर्ज हुआ. इसमें फूलचंद साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से छूटते ही फूलचंद साह ने अपने साला के साथ मिलकर अपने भाभो और भतीजे के हत्या की साजिश रची थी.

दो लाख की दी थी सुपारी

इसके लिए उसने कलकत्ता में रहनेवाले घनश्याम कुमार को दो लाख की सुपारी देकर हत्या के लिए बुलाया था. हत्या से पहले एक लाख और हत्या के बाद एक लाख देने का मामला तय हो गया. घनश्याम बेगूसराय पहुंच कर हत्या को अंजाम ही देने वाला था कि मुंगेर पुलिस के हाथ ये ऑडियो हाथ लग गया और हत्या की एक बड़ी वारदात होने से बच गई.

किसकी हुई गिरफ्तारी

इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने चाचा फूलचंद साह, उसके साले अरुण कुमार और सुपारी किलर घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है.


Intro:बेगूसराय में दो लाख रुपये में रिश्तों के कत्ल की साजिश उस बक्त नाकाम हो गई जब पुलिस ने कत्ल के ठीक पहले तीन अपराधियो को धर दबोचा । भाभो और भतीजा की हत्या की साजिश में कलकत्ता से भाड़े का अपराधी बेगूसराय पहुँचा था
।पर पुलिस की सक्रियता से डबल मर्डर की ये बारदात होने होने से बच गई ।।इस मामले में चाचा , उसका साला और भाड़े का घनश्याम गिरफ्तार हुआ है ।


Body:बेगुसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर और मुफासिल थाना क्षेत्र के भरा के रहने वाले दो लोगो की हत्या के संबंद में एक जानकारी मुंगेर पुलिस को एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से हूई ।जिसके।बाद मुंगेर पुलिस ने इसकी इसकी बेगूसराय पुलिस को।दी । सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए । बाद में।मामले की तहकीकात में ये मामला सच पाया गया ।।तभी से पुलिस अपराधियो के पीछे पड़ गई । जिसके बाद काफी कोशिश के बाद पुलिस अपरादियो के गिरेबान तक पहुंच पाई ।।बताते चले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर एमा गावँ।के रहने वाले फूलचंद्र साह की अपने छोटे भाई मनोज साह की पत्नी नूतन देवी और भतीजा ऋषि रंजन कुमार में कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी ।।इस संबंध में मटिहानी थाना में दर्ज हुआ । जिसमें फूलचंद सह को पुलिस1 ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । जेल से छूटते ही फूलचंद साह ने अपने साल के साथ मिलकर अपने भाभो और भतीजे की हत्या के साजिश रची । इसके लिए कलकत्ता में रहने वाले बेगुसराय के घनश्याम कुंमार को दो लाख में हत्या में की सुपारी दी गई । हत्या से पहले एक लाख और हत्या के बाद एक लाख देने का मामला तय हो गया । इसके लिए घनश्याम बेगुसराय पहुंच कर बस हत्या को अंजाम ही देने वाला था कि मुंगेर पुलिस के हाथ ये ऑडियो हाथ लग गया । और दोनों की हत्या की एक बड़ी बारदात होने से बच गया । इस मामले में बेगुसराय पुलिस ने चाचा फूलचंद साह उनके साले अरुण कुंमार और सुपाड़ी किलर घनश्याम को गिरफ़्तार कर लिया है।।
बाइट - अवकाश कुमार- एस पी बेगुसराय


Conclusion:कूल मिलाकर ये यहां ये कहावत बिल्कुल ठीक बैठती है की जाको राखे साइया मार सके न कोई। अगर मुंगेर पुलिस बेगुसराय पुलिस को हत्या के के संबंधित ऑडियो क्लिप नही भेजती और बेगूसराय पुलिस तत्काल ऐक्शन में नही आती तो माँ और बेटे की हत्या लगभग तय थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.