बांका (कटोरिया): जिले के खड़वारा गांव में एक महिला के ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर सात माह की बच्ची और दो वर्ष के एक बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया.
ससुराल वालों पर करवाया मुकदमा दर्ज
घटना को लेकर पीड़िता सोनी देवी ने अपने विकलांग पिता के साथ गुरुवार को कटोरिया थाना पहुंचकर अपने पति कपिलदेव यादव सहित सास गीता देवी, ससुर कमल यादव, भैंसुर गोविंद यादव व अशोक यादव की पत्नी तारा देवी के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
एक लाख रुपए और एक भैंस की मांग
पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता है. ससुरालवाले एक लाख रुपये और एक भैंस मायके वालों से मांग कर लाने की बात कहते हैं.
पीड़ित महिला ने बताया कि मांग पूरा नहीं होने पर उसकी ससुराल वाले ने उसे उसकी सात महीने की दुधमुंही बच्ची और दो वर्ष के बेटे से दूर कर दिया और उसे ससुराल से मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके सौराल वाले ने उससे 10 ग्राम की एक चांदी की पायल और 15 ग्राम की चांदी की चेन भी छीन ली.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने अपने आवेदन में अपने ससुर पर गलत नियत रखने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल आवेदन मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उसका कहना है कि जांच के बाद ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.