बांका(कटोरिया): स्टार प्रचारक सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 17 अक्टूबर को कटोरिया हाईस्कूल के मैदान पर कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. नेत प्रतिपक्ष राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हैंब्रम के पक्ष में सभा करेंगे. कटोरिया में तेजस्वी यादव की सभा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है.
तैयारियों का लिया जायजा
कटोरिया सीट से राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल के लिए चयनित मैदान पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ राजद नेता अजय यादव, मीर अख्तर अली, भूदेव यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, टुनटुन यादव, कमल यादव, हुलास यादव, नरेश तांती, मनोज यादव मौजूद रहे.
4 जगहों पर होगी तेजस्वी की सभा
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में कटोरिया हाईस्कूल मैदान के अलावा तेजस्वी यादव चार सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें बेलहर विधानसभा क्षेत्र के झामा मैदान, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के भरको मैदान और धोरैया विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल धौनी शामिल है.