ETV Bharat / state

ग्रुप मैसेज को लेकर सीनियर छात्रों ने की जूनियर छात्र की पिटाई - बांका इंजीनियरिंग कॉलेज

बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में नाश्ते के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की पिटाई की. मारपीट के बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने चले गए. ग्रुप में मैसेज करने को लेकर मारपीट हुई थी.

पीड़ित
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 5:50 AM IST

बांका: बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रुप मैसेज करने को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की बेरहमी से पिटाई की. स्थानीय लोगों ने जब मारपीट को शांत करने का प्रयास किया, तब सीनियर छात्र उनसे भी बहस करने लगे.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का है. काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित छात्र जिला के ककवारा का रहने वाला है. मामला शांत होने के बाद उसने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का ही प्रयास किया. पीड़ित छात्र आशीष कुमार ने बताया कि बार-बार सीनियर उसे टारगेट करते रहते हैं.

ग्रुप मैसेजिंग को लेकर छात्र की पिटाई

प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
मारपीट के बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने चले गए. इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि नाश्ते के दौरान छात्रों में बहस हुई थी. प्रिंसिपल ने परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

बांका: बांका इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रुप मैसेज करने को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की बेरहमी से पिटाई की. स्थानीय लोगों ने जब मारपीट को शांत करने का प्रयास किया, तब सीनियर छात्र उनसे भी बहस करने लगे.

क्या है पूरा मामला?
यह मामला जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का है. काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित छात्र जिला के ककवारा का रहने वाला है. मामला शांत होने के बाद उसने अपने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने का ही प्रयास किया. पीड़ित छात्र आशीष कुमार ने बताया कि बार-बार सीनियर उसे टारगेट करते रहते हैं.

ग्रुप मैसेजिंग को लेकर छात्र की पिटाई

प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
मारपीट के बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने चले गए. इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि नाश्ते के दौरान छात्रों में बहस हुई थी. प्रिंसिपल ने परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

Intro:इंजीनियरिंग कॉलेज बांका में ग्रुप मैसेज करने को लेकर सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच बहस हो गई। जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर को बेरहमी से पीट दिया। जूनियर छात्र ने बताया कि ग्रुप में अच्छी मैसेज की थी। इसके बावजूद सीनियर ने प्रताड़ित कर पीटा। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि कॉलेज कैंपस के बाहर नाश्ता के क्रम में बहस हुई थी। मारपीट की नौबत क्यों आई पता लगाया जा रहा है। हालांकि समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है


Body:बांका। जिला मुख्यालय से सटे लकड़ीकोला पंचायत स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज बांका में सीनियर और जूनियर के बीच ग्रुप मैसेजिंग को लेकर तीखी बहस हो गई। बहस इतना बढ़ गया कि सीनियर छात्राओं ने आशीष कुमार शर्मा नामक जूनियर छात्र को बेरहमी से पीट दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप मारपीट को शांत करने का जब स्थानीय लोगों ने प्रयास किया तो सीनियर छात्र उनसे भी बहस करने लगे। काफी देर हंगामा के बाद मामला शांत हुआ तो पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों को सूचना दी। छात्र बांका जिला के ही ककवारा का रहने वाला है। सूचना मिलते ही उसके परिजन इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए। हालांकि परिजनों ने भी मामले को आगे बढ़ाने की बजाय शांत कराने का ही प्रयास किया। सीनियर बार-बार बनाते हैं टारगेट पीड़ित छात्र आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रुप में अच्छा मैसेज किया था। सीनियर इसके लिए मना कर रहे थे। आशीष ने आगे बताया कि सीनियर को कहा कि मैसेज करने में बुराई क्या है। इसपर सीनियर उग्र हो गए और कॉलेज कैंपस के बाहर नाश्ता के क्रम में सीनियर ने सॉफ्ट टारगेट बनाकर बेरहमी से मारपीट किया। इसके बाद सभी सीनियर कॉलेज कैंपस के अंदर परीक्षा देने के लिए चले गए। सूचना देने पर जब परिजन पहुंचे तो एक भी सीनियर कैंपस से बाहर नहीं निकल रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज में अभी चल रही है परीक्षा बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केएन प्रसाद ने कहा कि अभी कॉलेज में परीक्षा चल रही है। नाश्ते के दौरान छात्रों के बीच बहस होने की सूचना मिली है। हालांकि जिन के बीच बहस हुई है सभी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा देकर बाहर निकलेंगे तो दोनों छात्रों के बीच बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।


Conclusion:मारपीट के कारणों का नहीं चला पता बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि मारपीट किन कारणों से हुई है। पता नहीं चल सका है। हालांकि की कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी छात्रों को मारपीट ना करने की हिदायत देते हुए बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का निर्देश दिया जाएगा। बाईट-1- आशीष कुमार शर्मा, पीड़ित छात्र बाईट-2- डॉ केएन प्रसाद, प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज बांका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.