बांका: जिले में साल 2013 में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. बता दें पूरा मामला बौंसी थाना क्षेत्र का है. जहां साल 2013 में नया गांव निवासी मो. परवेज अंसारी ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.
आजीवन कारावास की सजा
इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अभियुक्त मो.परबेज अंसारी को धारा 302, 376, 201 और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी को पीड़ित परिवार को एक लाख पचास हजार की राशि का भुगतान का भी आदेश सुनाया है.
ये भी पढ़ें: पटना: शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान हंगामा, 4 केंद्रों पर परीक्षा रद्द
2013 का सबसे चर्चित मामला
यह मामला वर्ष 2013 में बांका जिले का सबसे चर्चित मामला माना गया था. इस मामले की सुनवाई के लिए सरकार की ओर से जिला लोक अभियोजक हीरा लाल सिंह थे. वहीं बचाव पक्ष की ओर से आजम ने अधिवक्ता का काम किया.