ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो दुकानें सील - अररिया गाइडलाइन उल्लंघन 

अररिया में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को सील कर दिया गया. इसके साथ ही प्रत्येक दुकानदारों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया.

araria
araria
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:18 PM IST

अररिया: लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को इसे अमल में लाने की सलाह दे रहा है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हैं. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रखंड के मटियारी बाजार में दुकानें खुली हुई है. जहां लोगों की भीड़ जमा होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर

गाइडलाइन उल्लंघन करने पर जुर्माना
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और पुलिस के जवान मटियारी चौक पहुंचे. पुलिस टीम के पहुंचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. एसडीओ ने मनिहारा और किराना दुकान को सील किया. साथ ही तीन दुकानों पर गाइडलाइन उल्लंघन देखकर जुर्माना लगाया. प्रत्येक दुकानों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. साथ ही हिदायत दी गई कि जिनको दुकान खोलने का दिन और समय निर्धारित किया गया है, वो उसका पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही लगेगा टीका

मास्क का करें उपयोग
एसडीओ ने बताया कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. साथ ही ईद का त्योहार आने वाला है. इसलिए लोग खरीदारी करने निकल रहे हैं. फिर भी लोगों को समझाया जा रहा है कि वे मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.

अररिया: लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को इसे अमल में लाने की सलाह दे रहा है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हैं. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रखंड के मटियारी बाजार में दुकानें खुली हुई है. जहां लोगों की भीड़ जमा होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर

गाइडलाइन उल्लंघन करने पर जुर्माना
सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और पुलिस के जवान मटियारी चौक पहुंचे. पुलिस टीम के पहुंचते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. एसडीओ ने मनिहारा और किराना दुकान को सील किया. साथ ही तीन दुकानों पर गाइडलाइन उल्लंघन देखकर जुर्माना लगाया. प्रत्येक दुकानों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया. साथ ही हिदायत दी गई कि जिनको दुकान खोलने का दिन और समय निर्धारित किया गया है, वो उसका पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही लगेगा टीका

मास्क का करें उपयोग
एसडीओ ने बताया कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. साथ ही ईद का त्योहार आने वाला है. इसलिए लोग खरीदारी करने निकल रहे हैं. फिर भी लोगों को समझाया जा रहा है कि वे मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.