अररिया: बिहार के अररिया में देर रात लगी आग (Seven Houses Caught Fire in Araria) से सात परिवार का घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में एक गाय, बकरी और दर्जनों मुर्गियों के साथ नकदी 40 हजार रुपए भी जल गया. अग्नि पीड़ित सभी मजदूर हैं. घटना हड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 10 नहर किनारे की है. पीड़ित मो.एखलाख और मो.मसूद ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे के करीब हम लोग खाना खाकर सो गए थे, तभी दूसरी जगह से लोगों ने आवाज देकर उठाया की घर में आग लगी है. तब हम लोगों पता चला कि घर में आग लगी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में आग का तांडव, दो दिन में 60 से अधिक घर जलकर स्वाहा
सात घरों में लगी आग : अग्नि पीड़ितों ने बताया कि किसी तरह हमलोग बच्चों को लेकर बाहर निकले, लेकिन आग इतनी तेज थी कि घर से कुछ भी सामान नहीं निकाला जा सका और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रवेज आलम सोनू ने बताया कि जैसे ही इस अग्निकांड की हमें सूचना मिली सबसे पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई, जिस कारण सब कुछ जलकर नष्ट हो गया.
आग लगने से भारी आर्थिक क्षति : अग्निकांड में इन 7 परिवारों का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है. इनके सामने अब छत और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने बताया कि फौरी तौर पर मुखिया के द्वारा खाने और का इंतजाम किया जा गया है. ताकि उन्हें अभी राहत मिल सके और साथ ही इसकी सूचना सीओ को लिखित रूप में दी जा रही है. ताकि उन गरीब परिवारों को कुछ मुआवजा मिल सके.
ये भी पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज में चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग, आधा दर्जन घर जले
ये भी पढ़ें- Fire In Aurangabad: देवराहा में 18 से ज्यादा घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
ये भी पढ़ें- VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक