अररियाः आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम के चुनाव में प्रशासन पर लगाए गए पक्षपात के आरोपों पर एनडीए नेता अजय कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें हार नजर आ रही है इसलिए वे इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं.
अजय कुमार झा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरजेडी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद सरफराज आलम के बयान से साफ झलकता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार ली है. इसीलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा में प्रशासन द्वारा स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराया गया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. यहां से बीजेपी की भारी मतों से जीत होना तय है.
पक्षपात का लगा था आरोप
23 अप्रैल को अररिया में तीसरे चरण के चुनाव के दौरान महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम द्वारा प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया गया था. आरोप में प्रशासन की ओर से वोटरों को डराने धमकाने की बात कही गई थी. इसके बाद एनडीए नेता अजय कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर हमला बोला.