अररिया: जिले के बटुरबाड़ी पंचायत के इस्लामपुर वार्ड नंबर आठ में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
लोगों का कहना है कि खाना बनाने के क्रम में उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी और देखते-देखते आग फैल गई. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में 8 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक
वहीं, सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. स्थानीय मुखिया ने इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है. ताकि पीड़ित परिवारों को कुछ सहायता मिल सके.