साउथम्पटन : शनिवार को रोज बोल स्टेडिम में अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से मात दी. भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा था. खास कर तेज गेंदबाजों की जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हर तरफ अब इन दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं और सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं. मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने दोनों की जमकर तारीफ.
वीडियो: बुमराह-शमी की तारीफों के पुल बांधते दिखे जाधव, बोले- हमें इनपर पूरा भरोसा है
केदार जाधव ने कहा,"हमें अपने डेथ बॉलर्स पर पूरा भरोसा है, वे स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. केवल पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी. हम बस जीत से एक विके़ट दूर थे."
साउथम्पटन : शनिवार को रोज बोल स्टेडिम में अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से मात दी. भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा था. खास कर तेज गेंदबाजों की जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हर तरफ अब इन दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं और सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं. मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने दोनों की जमकर तारीफ.
वीडियो: बुमराह-शमी की तारीफों के पुल बांधते दिखे जाधव, बोले- हमें इनपर पूरा भरोसा है
साउथम्पटन : शनिवार को रोज बोल स्टेडिम में अफगानिस्तान और भारत के बीच खेले गए मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से मात दी. भारत की इस जीत में गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा था. खास कर तेज गेंदबाजों की जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हर तरफ अब इन दोनों के ही चर्चे हो रहे हैं और सभी इनकी तारीफ कर रहे हैं. मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने दोनों की जमकर तारीफ.
जब उनसे पूछा गया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था जब अफगानिस्तान की गेंदबाजी ने उनको परेशान किया और अच्छा लक्ष्य देने नहीं दिया. तब जाधव ने कहा,"हमें अपने डेथ बॉलर्स पर पूरा भरोसा है, वे स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. केवल पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए एक विकेट की दरकार थी. हम बस जीत से एक विके़ट दूर थे."
उन्होंने आगे कहा कि उनको टार्गेट 250,260 रन तक बनाने का था लेकिन वे 20-30 रनों से पीछे रह गए. फिर फील्डिंग करने आए तब वहां उन्होंने हिसाब बराबर किया.
मोहम्मद शमी के हैट्रिक के बारे नें उन्होंने बताया,"दोनों तेज गेंदबाजों ने डेछ में अच्छा किया. एक अच्छा शॉट खेलने के बाद वे या तो फिर अच्छा शॉट मारते या एज लगाते और ऐसा कुछ जरूर करते. यही शमी ने किया. उनके ओवर की पहले गेंद पर चौका लग गया. फिर उन्होंने हैट्रिक ले ली. "
Conclusion: