ETV Bharat / entertainment

Pathaan Success : 'पठान' की सफलता के बाद शाहरुख खान ऑन डिमांड, फिल्म और विज्ञापन में बढ़ी मांग - Pathaan Success Shah Rukh Khan On Demand

रिलीज के दसवें दिन फिल्म 'पठान' 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. 'पठान' की सफलता के बाद इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ ऐड एजेंसी नये असाइनमेंट 'किंग खान' साइन करने को बेताब हैं. पढ़ें पूरी खबर..Pathaan Success. Shah Rukh Khan On Demand. New Films And Adds

Shah Rukh Khan On Demand
'पठान' की सफला
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 3:46 PM IST

मुंबईः शाहरुख खान के फिल्म 'पठान' ने बार फिर से साबित कर दिया है कि वे सही मायने में 'किंग खान' हैं. 'पठान' की सफलता के साथ शाहरुख के डिमांड का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है. एक ओर दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रह हैं. वहीं दूसरी और निर्मता-निर्देशकों को उम्मीद है की उनकी आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होंगे. इसके अलावा शाहरुख खान एक बार फिल्मों और विज्ञापनों के लिए ऑन डिमांड होते दिख रहे हैं. विज्ञापन के साथ-साथ शाहरुख खान से हिंदी और साउथ के निर्माता-निर्देशक अपनी आगामी फिल्मों के संपर्क में हैं.

फोन-पे के विज्ञापन में दिख सकते हैं 'शाहरुख खान'
शाहरुख खान जल्द एक डिजिटल पैमेंट ऐप में नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबरें के अनुसार डिजिटल पैमेंट ऐप Phonepe के विज्ञापन के लिए अप्रोच किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से आमिर खान को रिप्लेस कर शाहरुख खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद बैकफुट पर हैं.

आमिर खान कोई भी नया असाइनमेंट साइन करना नहीं चाह रहे हैं. इस कारण कंपनी की ओर से ऐड के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है. हलांकि कंपनी या शाहरुख खान की ओर से अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है. इसके अलावा कई कई अन्य ब्रांड शाहरुख खान से कई अन्य ब्रांड की टीम नये विज्ञापनों के लिए संपर्क कर रहे हैं. बता दें कि शाहरुख कई ब्रांड्स के विज्ञापन कर रहे हैं. इनमें हुंडई, एलजी और थम्स अप कुछ प्रमुख ब्रांड हैं.

'डंकी' और 'जवान': बेहतर कारोबार की उम्मीद
वहीं मीडिया इंडस्ट्रीज के खबरों के अनुसार हिंदी ही नहीं साउथ के कई निर्माता-निर्देशक शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जश्न के बीच अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि 2023 में शाहरुख की दो फिल्में में बॉक्स ऑफिस पर दिखेंगी. इनमें राज कुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' और फिल्म 'जवान' शामिल है.

  • To-do list for the day: Find someone who believes in us, like he did in them 🥰

    Celebrate the story of the storyteller who created magic and love over generations in #TheRomantics, releases on February 14 on Netflix! pic.twitter.com/hhHWj31IvP

    — Yash Raj Films (@yrf) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे 'किंग खान'
एटली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयन तारा लीड रोल में हैं. इसमें विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं. फिल्म में शाहरुख खान डबर रोल में दिखेंगे. फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और जेरेमी व्हीलर दिखेंगे. यह हिंदी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : आज जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ के परिवार, सोमवार को होगी शादी

मुंबईः शाहरुख खान के फिल्म 'पठान' ने बार फिर से साबित कर दिया है कि वे सही मायने में 'किंग खान' हैं. 'पठान' की सफलता के साथ शाहरुख के डिमांड का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है. एक ओर दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रह हैं. वहीं दूसरी और निर्मता-निर्देशकों को उम्मीद है की उनकी आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होंगे. इसके अलावा शाहरुख खान एक बार फिल्मों और विज्ञापनों के लिए ऑन डिमांड होते दिख रहे हैं. विज्ञापन के साथ-साथ शाहरुख खान से हिंदी और साउथ के निर्माता-निर्देशक अपनी आगामी फिल्मों के संपर्क में हैं.

फोन-पे के विज्ञापन में दिख सकते हैं 'शाहरुख खान'
शाहरुख खान जल्द एक डिजिटल पैमेंट ऐप में नजर आ सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबरें के अनुसार डिजिटल पैमेंट ऐप Phonepe के विज्ञापन के लिए अप्रोच किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से आमिर खान को रिप्लेस कर शाहरुख खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाने की तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद बैकफुट पर हैं.

आमिर खान कोई भी नया असाइनमेंट साइन करना नहीं चाह रहे हैं. इस कारण कंपनी की ओर से ऐड के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है. हलांकि कंपनी या शाहरुख खान की ओर से अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है. इसके अलावा कई कई अन्य ब्रांड शाहरुख खान से कई अन्य ब्रांड की टीम नये विज्ञापनों के लिए संपर्क कर रहे हैं. बता दें कि शाहरुख कई ब्रांड्स के विज्ञापन कर रहे हैं. इनमें हुंडई, एलजी और थम्स अप कुछ प्रमुख ब्रांड हैं.

'डंकी' और 'जवान': बेहतर कारोबार की उम्मीद
वहीं मीडिया इंडस्ट्रीज के खबरों के अनुसार हिंदी ही नहीं साउथ के कई निर्माता-निर्देशक शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जश्न के बीच अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि 2023 में शाहरुख की दो फिल्में में बॉक्स ऑफिस पर दिखेंगी. इनमें राज कुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' और फिल्म 'जवान' शामिल है.

  • To-do list for the day: Find someone who believes in us, like he did in them 🥰

    Celebrate the story of the storyteller who created magic and love over generations in #TheRomantics, releases on February 14 on Netflix! pic.twitter.com/hhHWj31IvP

    — Yash Raj Films (@yrf) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे 'किंग खान'
एटली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयन तारा लीड रोल में हैं. इसमें विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी हैं. फिल्म में शाहरुख खान डबर रोल में दिखेंगे. फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह और जेरेमी व्हीलर दिखेंगे. यह हिंदी फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : आज जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ के परिवार, सोमवार को होगी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.