नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा का अपना अलग रुतबा है. यह सबसे ज्यादा अपने चटकीले और तड़क-भड़क गानों के लिए मशहूर है. भोजपुरी सॉन्ग का जादू लोगों पर साफ दिखाई देता है और वे इन्हें खूब इन्जॉय भी करते हैं. ऐसे में साल 2023 में भोजपुरी सिनेमा ने जोरदार शुरुआत की है और अब तक कई धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक भोजपुरी सॉन्ग Nathiya Jhakas बीते दिनों रिलीज हुआ है. यह गाना पीएम मोदी के उस वादे पर बना है, जिसमें उन्होंने लोगों को 15 लाख रुपये और नौकरी देने का वादा किया था. यह गाना यूट्यूब पर दौड़ रहा है और लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
किन लोगों ने तैयार किया गाना?
गाने 'नथिया झकास' को भोजपुरी गायक मानिता श्री और अमित आशिक लेकर आए हैं. गाने के बोल राहुल जडेजा ने लिखे हैं. गाने को रौशन सिंह ने अपने संगीत से सजाया है और आदित्य कुमार झा ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह गाना राजघराना मगाही नामक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
इस गाने पर अब तक 80 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस गाने पर लोग जमकर लाइक का बटन दबा रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. पीएम मोदी के वादों पर बने इस गाने में लोगों के हालत और बेरोजगारी पर बात की जा रही है, जिसे लोग सबसे ज्यादा इन्जॉय कर रहे हैं.
लोग इस गाने को खुद से जोड़कर देख रहे हैं और देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nathiya Jhakas के प्रोड्यूसर आदित्य कुमार झा ने बताया है, 'पीएम मोदी ने देशवासियों के अकाउंट पर में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में बेरोजगारी से भी परेशान लोगों से यह गाना जोड़कर बनाया है जो उनके पसंद आ रहा है.
ये भी पढे़ं : Monalisa Dance on 'Jhoome Jo Pathaan': 'झूमे जो पठान' पर मोनालिसा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोलें- So Sexy