पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं (Kadamkuan Police Station) थाना इलाके में बीमार एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, आर्य कुमार रोड में एक मानसिक रूप से बीमार शख्स को मोबाइल चोर समझकर लोगों ने (Mentally Unstable Man Beaten) जमकर धुनाई कर दी. देखते ही देखते मौके पर जमा भीड़ ने इतना पीटा की युवक बीच सड़क पर गिर गया.
ये भी पढ़ें : पटना में युवती का मोबाइल छीनकर भागा स्नैचर, लोगों ने पकड़कर पीटा
गनीमत रही कि भीड़ में से ही कुछ लोगों ने युवक की पहचान कर उसे बचाया. हालांकि इसी दौरान कदमकुआं थाने के गश्ती कर रहे कि पेट्रोलिंग जवान की नजर वहां पर पड़ी. जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस ने युवक को भीड़तंत्र का शिकार होने से बचा लिया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक के मोबाइल का हेडफोन टूट गया था. लोगों ने उसे मोबाइल चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी.
वहीं मौके से गुजर रही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ने आनन-फानन में भीड़ के कब्जे से मानसिक रूप से बीमार शख्स को बचा लिया. कदमकुआं थाना की पुलिस घायल युवक को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों से संपर्क साधने के प्रयास में जुट गई है. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सिगरेट का पैसा मांगना महिला दुकानदार को पड़ गया महंगा, युवकों ने की जमकर पिटाई