ETV Bharat / city

बिहार के 19 जिलों में अगले तीन दिनों तक लू को लेकर अलर्ट जारी - High Temperature in Bihar

बिहार में गर्मी बढ़ी तो मौसम विभाग ने लू यानी गर्म हवाओं को लेकर हाई अलर्ट किया है. पटना, भोजपुर और बक्सर सहित 19 जिलों में लू चलने का (Heat wave in Bihar) पुर्वानुमान है. मौसम विभाग की माने तो तापमान 40 डिग्री से अधिक जाने के आसार हैं. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकता हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मौसम विभाग का लू को लेकर हाई अलर्ट
मौसम विभाग का लू को लेकर हाई अलर्ट
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 3:42 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update of Bihar) पड़ रही है. उस पर लू की गर्म हवाएं लोगों की शरीर की नमी को कम कर रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को दक्षिण बिहार के 19 जिलों में अगले 3 दिनों तक लू चलने को लेकर हाई अलर्ट किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में गर्म पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से हो रहा है और कई जिलों में हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान

19 जिलों में तेज गर्मी: मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार के 19 जिलों में तेज गर्मी और लू का असर देखने को (Forecast of Heat Wave) मिलेगा. पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जहानाबाद, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में गर्मी और तेज गर्म हवा का प्रवाह अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जरा सी असावधानी उनके सेहत पर भारी पड़ सकता है.

चार डिग्री तक बढ़ेगा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 3 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ने का पुर्वानुमान (High Temperature in Bihar) है. जिसे लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सेहत के दृष्टिकोण से सचेत किया गया है. मौसम विभाग ने लू प्रभावित इलाके खासकर दक्षिण बिहार में दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं. तरल पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.
यह भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update of Bihar) पड़ रही है. उस पर लू की गर्म हवाएं लोगों की शरीर की नमी को कम कर रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को दक्षिण बिहार के 19 जिलों में अगले 3 दिनों तक लू चलने को लेकर हाई अलर्ट किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में गर्म पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से हो रहा है और कई जिलों में हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान

19 जिलों में तेज गर्मी: मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार के 19 जिलों में तेज गर्मी और लू का असर देखने को (Forecast of Heat Wave) मिलेगा. पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जहानाबाद, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में गर्मी और तेज गर्म हवा का प्रवाह अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जरा सी असावधानी उनके सेहत पर भारी पड़ सकता है.

चार डिग्री तक बढ़ेगा तापमान: मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 3 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ने का पुर्वानुमान (High Temperature in Bihar) है. जिसे लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सेहत के दृष्टिकोण से सचेत किया गया है. मौसम विभाग ने लू प्रभावित इलाके खासकर दक्षिण बिहार में दोपहर के समय घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं. तरल पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो.
यह भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.