पटना: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर के रिजल्ट पर पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अब तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित ही नहीं किए गए हैं. जेई के पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं. जिसमें 17000 लोगों ने आवेदन दिया है. हमने अभी सिर्फ उन नामों की लिस्ट जारी की है. ताकि किसी भी तरह की समस्या पर आवेदनकर्ता जानकारी ले सकें.
मंत्री ने कहा नहीं हुए रिजल्ट जारी
मंत्री ने आगे कहा कि ये नियुक्तियां हैं ही नहीं. रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग की जाएगी. जहां आवेदकों को अपने रिजल्ट दिखाने होंगे. संभावना है कि कुछ लोगों ने फर्जी नामों के साथ फॉर्म भरा हो. जब वे मार्कशीट लेकर आऐंगे तब मामला सुलझ जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि अगर मंत्री के मुताबिक रिजल्ट जारी ही नहीं हुआ तो फिर लिस्ट में आवेदकों के नाम के आगे प्रतिशत नंबर किस संदर्भ में जारी किए गए थे.
सनी लियोन ने नहीं किया टॉप, फिर सनी ने क्यों कहा- I'm so glad https://t.co/fGn4d9023w
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सनी लियोन ने नहीं किया टॉप, फिर सनी ने क्यों कहा- I'm so glad https://t.co/fGn4d9023w
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 21, 2019सनी लियोन ने नहीं किया टॉप, फिर सनी ने क्यों कहा- I'm so glad https://t.co/fGn4d9023w
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 21, 2019
तेजस्वी से लेकर खुद सनी लियोनी ने भी मामले में किया ट्वीट
बिहार हमेशा ही परीक्षा को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी कुछ यही माजरा है. विभाग की ओर से जारी लिस्ट में सनी लियोनी नाम की उम्मीदवार के टॉप करने का रिजल्ट सामने आया था. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. विपक्ष इस मामले को भुनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहा. तेजस्वी से लेकर खुद अभिनेत्री सनी लियोनी भी ट्वीट कर चुकी है.