पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब कांग्रेस भी पूरी तरह से जुट गई है. पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने वरिष्ठ नेताओं को सभी जिलों की जिम्मेदारी सौंपी. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्चुअल मीटिंग बुलाई है.
राहुल गांधी की वर्चुअल मीटिंग
सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी ने मीटिंग शुरू करेंगे. इस मीटिंग में बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता भी जुड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ये जानकारी दी.
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि झा ने बताया कि ये बैठक चुनावी तैयारी के लिए नहीं, बल्कि जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए यह बुलाई गई है.
नेताओं और कार्यकर्ताओं से जानेंगे बिहार का हाल
मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य में सरकार कोरोना वायरस से लड़ने में फेल साबित हुई है और बाढ़ में लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इन मुद्दों पर कांग्रेस बात करेगी. राहुल गांधी राज्य के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं से बिहार का हाल जानेंगे.