देवघर/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने भोले नाथ पर जलाभिषेक किया. इसके बाद वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार और झारखंड की रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
साफ-सफाई देख भड़के तेज प्रताप
मंदिर की व्यवस्था से नाराज तेज प्रताप ने कहा कि यहां साफ-सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है. दोनों जगह की सरकार पूरी तरह से फेल है. साथ ही कहा कि उन्होंने भोलेनाथ से रघुवर और नीतीश सरकार के सफाए की दुआ मांगी है. इस दौरान तेज प्रताप ने अपने पिता के स्वास्थ्य और बिहार की खुशहाली की भी कामना की.
'बिहार में होगा बड़ा बदलाव'
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप सोमवार को सुल्तानगंज से जल भरकर देवनगरी पहुंचे. वहीं, तेज प्रताप ने बाबा भोले के वेश में बाह्य अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. तेजप्रताप ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि 'मैं शिव भक्त हूं और बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने आया हूं. मैं बस इतना ही कहूंगा कि आने वाले समय में बिहार में बड़ा बदलाव होगा'.