नई दिल्ली/पटना: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव है. जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे. पूरे मामले पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव के तौर पर जेपी नड्डा ने बेहतरीन काम किया है.
बिहार के लिए गर्व की बात
संजय जायसवाल ने कहा कि जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. उनका जन्म बिहार में हुआ है. उन्होंने शिक्षा ग्रहण बिहार में की है. जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी.
कांग्रेस पर कसा तंज
संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह पार्टी एक परिवार तक ही सीमित है. कांग्रेस में एक परिवार की ही चलती है, लेकिन बीजेपी में कोई भी कार्यकर्ता अपने मेहनत से शीर्ष पद तक जा सकता है. बीजेपी और कांग्रेस में जमीन और आसमान का अंतर है.
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भाजपा के नए अध्यक्ष, थोड़ी देर में करेंगे नामांकन