पटनाः राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके (Paharpur of Gardnibagh Police Station area) में शनिवार की देर दो पक्षों के बीच विवाद के कारण बवाल हो गया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पहाड़पुर के लोगों ने गर्दनीबाग थाने का घेराव कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manav Jeet Singh Dhillon) गर्दनीबाग थाने पहुंचे और मामले को शांत करवाया. वहीं विवाद में कुल 27 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मौके से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-आरा में हिंसक झड़प केस में बोले ADG लॉ एंड ऑर्डर- 'अलग अलग FIR में 5 गिरफ्तार'
"सोनू खान ने अपने अपहरण की साजिश खुद रखी थी और सोनू खान के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के बाद उसे खगौल से बरामद कर लिया गया है. दरअसल सोनू दिल्ली भागने की फिराक में जुटा हुआ था. सोनू खान से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने अपने अपहरण की बात से इनकार करते हुए इस पूरे साजिश को खुद से रचने की बातें कहीं और उसने बताया कि उसने दूसरे पक्ष की युवती के साथ कोर्ट मैरिज भी किया था. हालांकि दोनों के परिवार वालों की राजामंदी ना होने के बाद इन लोगों ने तलाक के लिए भी आवेदन किया था. हालांकि इस दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में रह रहे थे."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
अपरण और हत्या का फर्जी मामला कराया गया था दर्जः एसएसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके के पुलिस कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया था कि सोनू खान नाम के एक युवक का दूसरे समुदाय के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चलता है. वहीं इस मामले में पुलिस को यह जानकारी दी गई कि सोनू खान का अपहरण कर लिया गया है और संभवत उसकी हत्या कर दी जाएगी. हालांकि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. एफआईआर में नेम्ड लोगों को हिरासत में लेने के बाद शनिवार की शाम पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि पहाड़पुर इलाके में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए हैं. दोनों ओर से एक दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर भी चला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने वहां पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया.
4 लोग गिरफ्तारः एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दूसरे पक्ष की लड़की से शादी के बाद दबाव के बाद सोनू खान दबाव में इलाक छोड़कर दिल्ली भागने की तैयारी में जुटा हुआ था. पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में हंगामा कर रहे और लड़की पक्ष के घर पर चढ़ाई कर हमला करने वाले 3 अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट, भोजपुर में हुआ हंगामा