पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन मनाया (Lalu Prasad 75th Birthday) गया. सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से यह जन्मदिन मनाया गया. जहां लालू प्रसाद यादव ने 75 किलो का लड्डू काटकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए खासतौर पर तौहफे के तौर पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा कराया.
ये भी पढ़ें - लालू ने सबसे पहले परिवार संग मनाया जन्मदिन, राबड़ी देवी ने तेजस्वी को खिलाया केक
लोहिया-कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन: इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यालय में लोहिया-कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय सह तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन किया. लालू यादव ने कहा कि इसका लाभ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा जो महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अम्बेदकर, डॉ राममनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जेपी, विवेकानंद को पढ़ना चाहते हैं.
'समाजवादियों के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता' : लालू यादव ने कहा कि इन सभी समाजवादियों के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. जो ऐसे माहौल में मोहब्बत का पैगाम देने का काम करे. क्योंकि देश में ऐसा माहौल उत्पन्न कर दिया गया है जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ रामचन्द्र पूर्वे, शिवचन्द्र राम, वृषिण पटेल के अलावा बड़ी संख्या में राजद के नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.
परिवार के साथ लालू ने मनाया जन्मदिन : बता दें कि लालू यादव ने सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई. 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लालू प्रसाद यादव ने पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती की मौजूदगी में केक काटा और जन्मदिन मनाया. राबड़ी देवी तेजस्वी यादव को केक खिलाती नजर आयी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP