पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर के चुनाव आयोग लगातार सभी तैयारियों का जायजा ले रहा है. आयोग दिशा निर्देश भी दे रहा है. बिहार के प्रत्येक जिलों में मतदान कर्मियों को कोरोना से बचाव के साथ चुनाव की ड्यूटी पूरी करने के लिए प्रशिक्षित कराया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव की सामग्री भी भेजी गई है.
आचार संहिता उल्लंघन के 203 मामले
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के कुल 71 विधानसभा क्षेत्रों से 1066 अभ्यार्थी मैदान में है. द्वितीय चरण के कुल 94 विधानसभा क्षेत्र से कुल 1698 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसकी स्कूटनी जारी है. अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विभिन्न मामलों में कुल 203 मामले दर्ज किए गए हैं.
पहले चरण के लिए भेजी गई कोविड-19 बचाव सामग्री
वहीं संजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. पटना और भागलपुर को छोड़कर इन विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 बचाव संबंधित सामग्री भिजवा दी गई है.