ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर CM नीतीश का बड़ा बयान, PM मोदी जो चाहेंगे वो होगा

केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो चाहेंगे वही होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar CM Nitish Kumar
Bihar CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:17 PM IST

पटना: केंद्रीय कैबिनेट ( Union Cabinet Expansion ) में जेडीयू ( JDU ) की भूमिका पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi ) जो चाहेंगे वो होगा. बिहार सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुझे किसी फार्मूले की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'दिल से चाहता हूं कि चाचा केंद्रीय मंत्री बन जाएं, लेकिन...'

सीएम नीतीश ने कहा- 'जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को इसके लिए अधिकार दिया गया है. पार्टी की ओर से निर्णय लेने का अधिकार उन्ही के पास है.'

बिहार सीएम नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल में शामिल करना पीएम का विशेषाधिकार: तारकिशोर प्रसाद

मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा- 'नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू की भूमिका न होने की कोई बात नहीं है. पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल होगी. पुरानी बात खत्म हो गई है.'

चर्चा में बिहार से कई नाम
आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार होना है. इसमें 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. वहीं जदयू को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लोजपा में बगावत करने वाले पशुपति पारस की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बन सकते हैं.

दिल्ली में हैं आरसीपी सिंह
बिहार से जो नाम अभी तक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उनमें से सिर्फ आरसीपी सिंह दिल्ली में हैं. बाकी सभी लोग अभी बाहर हैं. दिल्ली में होने वाली बैठक और उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वालों का नाम देश की राजनीति में चर्चा का विषय है. बात जदयू की करें या भाजपा की, लोजपा की करें या फिर दूसरे प्रांतों के राजनीतिक दलों की. हर राजनीतिक दल इसी विषय की चर्चा कर रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा.

यह भी पढ़ें- '...तो तेजस्वी यादव सिर्फ बोलते रहे, नीतीश कुमार ने 'खेला' कर दिया'

इनके नाम आए सामने
बिहार में जिन लोगों के नाम अभी तक सामने आए हैं, उसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह, ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर हैं. लोजपा से रामविलास पासवान सरकार में मंत्री थे. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह माना जा रहा है कि उस जाति के वोट बैंक के लिए मोदी सरकार में लोजपा से किसी को लिया जा सकता है. चिराग पासवान अभी उस स्थिति में नहीं हैं, ऐसे में पशुपति कुमार पारस का भी नाम चर्चा में है. लेकिन अंतिम समय तक क्या होगा कहा नहीं जा सकता. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी का नाम मीडिया में चर्चा में है. लेकिन इनमें से किसी के पास किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है और ना ही सीधे तौर पर किसी ने इनकी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि की है.

पटना: केंद्रीय कैबिनेट ( Union Cabinet Expansion ) में जेडीयू ( JDU ) की भूमिका पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा बयान दिया है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi ) जो चाहेंगे वो होगा. बिहार सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुझे किसी फार्मूले की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'दिल से चाहता हूं कि चाचा केंद्रीय मंत्री बन जाएं, लेकिन...'

सीएम नीतीश ने कहा- 'जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को इसके लिए अधिकार दिया गया है. पार्टी की ओर से निर्णय लेने का अधिकार उन्ही के पास है.'

बिहार सीएम नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल में शामिल करना पीएम का विशेषाधिकार: तारकिशोर प्रसाद

मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा- 'नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेडीयू की भूमिका न होने की कोई बात नहीं है. पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल होगी. पुरानी बात खत्म हो गई है.'

चर्चा में बिहार से कई नाम
आपको बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का विस्‍तार होना है. इसमें 20 नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं. मोदी कैबिनेट में अभी 53 मंत्री शामिल हैं. वहीं जदयू को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लोजपा में बगावत करने वाले पशुपति पारस की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बन सकते हैं.

दिल्ली में हैं आरसीपी सिंह
बिहार से जो नाम अभी तक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उनमें से सिर्फ आरसीपी सिंह दिल्ली में हैं. बाकी सभी लोग अभी बाहर हैं. दिल्ली में होने वाली बैठक और उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वालों का नाम देश की राजनीति में चर्चा का विषय है. बात जदयू की करें या भाजपा की, लोजपा की करें या फिर दूसरे प्रांतों के राजनीतिक दलों की. हर राजनीतिक दल इसी विषय की चर्चा कर रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा.

यह भी पढ़ें- '...तो तेजस्वी यादव सिर्फ बोलते रहे, नीतीश कुमार ने 'खेला' कर दिया'

इनके नाम आए सामने
बिहार में जिन लोगों के नाम अभी तक सामने आए हैं, उसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह, ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर हैं. लोजपा से रामविलास पासवान सरकार में मंत्री थे. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यह माना जा रहा है कि उस जाति के वोट बैंक के लिए मोदी सरकार में लोजपा से किसी को लिया जा सकता है. चिराग पासवान अभी उस स्थिति में नहीं हैं, ऐसे में पशुपति कुमार पारस का भी नाम चर्चा में है. लेकिन अंतिम समय तक क्या होगा कहा नहीं जा सकता. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी का नाम मीडिया में चर्चा में है. लेकिन इनमें से किसी के पास किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है और ना ही सीधे तौर पर किसी ने इनकी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि की है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.